अस्सलाम वालेकुम इस आर्टिकल में Darood Sharif और Darood Sharif Hindi और उसकी फजीलत की पूरी जानकारी दी गई है। जो लोग Darood Sharif (दरूद शरीफ) पढ़ना और उसके बारे में जानना चाहते हैं तो वे लोग आसानी से इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
दोस्तों नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के हम इतने एहसानमंद हैं कि हम सोच भी नहीं सकते हालांकि हम सब अल्लाह सुभानहू और ताअला से नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के लिए Darood Sharif (दरूद शरीफ) भेज कर दुआ कर सकते हैं।
Darood Sharif Kya Hai | दरूद शरीफ क्या है
Darood Ibrahim (दारूद इब्राहिम) दुनिया के हर मुसलमानों के लिए अफजल है जो शख्स Darood Ibrahim (दारूद इब्राहिम) को पढ़कर मुहम्मद (P.B.U.H) पर भेजता है अल्लाह अल्लाह उस पर बेशुमार रहमतें बरसाता है और उसे हमेशा सुकून हासिल होती है।
हर मुसलमान को रोजाना सोने से पहले दरूद शरीफ पढ़ कर सोने की आदत डालनी चाहिए। इसके अलावा जो शख्स रोज Darood Sharif (दरूद शरीफ) पढ़ता है उसके लिए दरूद शरीफ के पढ़ने के कई फायदे हैं। और Darood Sharif (दरूद शरीफ) पढ़ कर पैगंबर मोहम्मद (P.B.U.H) पर भेजता इससे पैगंबर मोहम्मद (P.B.U.H) से सच्ची मोहब्बत को दिखाता है।
Darood Sharif (दरूद शरीफ) पढ़ कर पैगंबर मोहम्मद (P.B.U.H) पर भेजने के लिए यहां नीचे दिया गया है।
📌 नोट: - DAROOD-E-IBRAHIMI (दरूद -ए-इब्राहिमी) सभी दुरूदो से अफजल है और दुरूदे इब्राहीमी को नमाज़ में भी पढ़ा जाता है इसलिए हम सबको ये दुरुद पाक याद होना ही चाहिए।
Darood Sharif Hindi | दरूद शरीफ हिंदी में
ये Darood Sharif (दरूद शरीफ) आपको नमाज़ के दौरान अत्तहियात के दौरान पढ़ी जाती है। और यहां हमने DAROOD-E-IBRAHIMI (दरूद -ए-इब्राहिमी) का जिक्र किया है।
दरूद -ए-इब्राहिमी बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम “अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मदिवं व अला आलि मुहम्मदिन कमा सललैता अला इब्राहिम व अला आलि इब्राहिम इन्नक हमीदुम मजीद। अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारकता अला इब्राहिम व अला आलि इब्राहिम इन्नक हमीदुम मजीद”
Darood Sharif in English | दरूद शरीफ अंग्रेज़ी में
ये Darood Sharif (दरूद शरीफ) आपको नमाज़ के दौरान अत्तहियात के दौरान पढ़ी जाती है। और यहां हमने DAROOD-E-IBRAHIMI (दरूद -ए-इब्राहिमी) का जिक्र किया है।
DAROOD-E-IBRAHIMI Bismillaahir Rahmaanir Raheem Allahumma SalliI Ala Muhammadiw Wa Ala Aali Muhammadin Kamaa Sal’laita Ala Ibrahima Wa Ala Aali Ibrahima Inna’ka Hamidum Majid. Allahumma Baarik Ala Muhammadiw Wa Ala Aali Muhammadin Kamaa Baarakta Ala Ibrahima Wa Ala Aali Ibrahima Inna’ka Hamidum Majid.
Darood Sharif in Arabic | दरूद शरीफ अरबी में
ये Darood Sharif (दरूद शरीफ) आपको नमाज़ के दौरान अत्तहियात के दौरान पढ़ी जाती है। और यहां हमने DAROOD-E-IBRAHIMI (दरूद -ए-इब्राहिमी) का जिक्र किया है।
﷽
اللّهُـمَّ صَلِّ عَلـى مُحمَّـد، وَعَلـى آلِ مُحمَّد، كَمـا صَلَّيـتَ عَلـى إبْراهـيمَ وَعَلـى آلِ إبْراهـيم، إِنَّكَ حَمـيدٌ مَجـيد
اللّهُـمَّ بارِكْ عَلـى مُحمَّـد، وَعَلـى آلِ مُحمَّـد، كَمـا بارِكْتَ عَلـى إبْراهـيمَ وَعَلـى آلِ إبْراهيم، إِنَّكَ حَمـيدٌ مَجـيد
Darood Sharif Tarjuma | दरूद शरीफ तर्जुमा
Darood Sharif Tarjuma (दरूद शरीफ तर्जुमा) हिंदी में आप DAROOD-E-IBRAHIMI (दरूद -ए-इब्राहिमी) का Tarjuma (तर्जुमा) नीचे पढ़ सकते हैं :-
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
Tarjuma (तर्जुमा): – ए अल्लाह सलामती उतार हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम पर और हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम की आल पर। जैसे सलामती की तूने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम पर और हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की आल पर।
बेशक तू ही तारीफ़ के लायक बड़ी बुजुर्गी वाला है।
ए अल्लाह बरकत उतार हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम पर और हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम की आल पर जैसे बरकतें की तूने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम पर और हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की आल पर।
बेशक तू ही तारीफ़ के लायक बड़ी बुजुर्गी वाला है।
Darood Sharif English Translation | दरूद शरीफ अंग्रेजी अनुवाद
“O Allah, let Your Blessings come upon Muhammad and the family of Muhammad, as you have blessed Ibrahim and his family. Truly, You are Praiseworthy and Glorious. Allah, bless Muhammad and the family of Muhammad, as you have blessed Ibrahim and his family. Truly, You are Praiseworthy and Glorious”.
The famous companion of the Prophet (Sallal Laahu Alaihi Wasallam), Hadrat Ka’ab bin Ujrah (Radi Allahu anhu), narrates that once it was enquired from Sayyiduna Rasoolullah (Sallal Laahu Alaihi Wasallam) as to how blessings should be sent to him. The Prophet (Sallal Laahu Alaihi Wasallam) replied that the blessings be said in the manner (it has been mentioned) above, that is, DAROOD-E-IBRAHIMI (दरूद -ए-इब्राहिमी).
Chota Darood Sharif in Hindi | छोटी दरूद शरीफ हिंदी में
यहां हमने कुछ Chota Darood Sharif in Hindi (छोटी दरूद शरीफ हिंदी में) को बताया है। आप इनको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर सकते हैं।और इनको रोजाना पढ़ सकते हैं।
- बिस्मिल्लाहि अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन
- अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम अलन नबिय्यत ताहिरी
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन अफ़-दला स-ल-वातिका
- अल्लाहुम्मा -सल्लि -अला-मुहम्मदिन अब्दिका -व-रसूलिकन-नबीय्यिल उम्मीय्यि
- अल्लाहु रब्बु मुहम्मदिन सल्ला अलैहि वसल्ल8मा नहनु ईबादु मुहम्मदिन सल्ला अलैहि वसल्लमा
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिवं व अनजिलहुल मक़अदल मुक़र्रबा इन -दका योमल कियामति
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिम मअदिनिल जूदी वल करमे व आलिही व बारिक वसल्लिम
- अल्लाहुम्मा सल्लि अला रुहि मुहम्मदिन फिल अर्वाहि व सल्लि अला ज-स-दि मुहम्मदिन फिल अज-सादि व सल्लि अला क़ब्रि मुहम्मदिन फिल कुबूरि
Darood Sharif Ki Fazilat | दरूद शरीफ की फ़ज़ीलत
हमारे नबी हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम ने कहा, “जो कोई मुझ पर एक मर्तबा दरूद शरीफ भेजता है अल्लाह उस पर 10 रहमत नाजिल करता है। और एक जगह पर यह भी कहा गया है कि जो कि मुझ पर सिर्फ एक बार दरूद शरीफ पढ़ कर भेजता है उसे अल्लाह पाक और उसके फरिश्तों पर 70 रहमते भेजता है।”
“अल्लाह ने एक जगह यह भी फरमाया है कि जब कोई मुझे ज्यादा से ज्यादा दरूद शरीफ पढ़ कर भेजता है तो अल्लाह उसके सभी रंजो और गम से निजात अता फरमा देता है उसके तमाम गुनाहों को माफ भी कर देता है। और सारी मुसीबतें से राहत और जन्नत में आला मुकाम शामिल है।”
- हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम ने फरमायाः
जो आदमी मुझ पर (यानी हमारे नबी पर) एक मर्तबा दरूद (Darood) भेजेगा, अल्लाह तआला उस पर दस रह़मतें नाज़िल फ़रमायेगा।
(मुस्लिमः1/288, ह़दीस संख्याः384)
- हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम ने फरमायाः
बख़ील (कन्जूस) है वह शख्स है जिसके सामने मेरा ज़िक्र हो और वह मुझ पर दरूद (Darood) न भेजे।
(तिर्मिज़ीः5/551, ह़दीस संख़्याः3546, आदि, सह़ीह़ुल-जामेः3/25 और सह़ीह़ तिर्मिज़ीः3/177)
- हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम ने फरमायाः
अल्लाह तआला के कुछ फ़रिश्ते ऐसे भी हैं जो ज़मीन में यहाँ से बहाँ घूमते फिरते हैं, और वे मेरी उम्मत के लोगों का सलाम मुझे पहुंचाते हैं।
(नसाईः3/43, ह़दीस संख्याः1282, ह़ाकिमः2/421, और शैख़ अल्बानी ने इसे सह़ीह़ नसाईः1/274 में सह़ीह़ कहा है।)
- हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम ने फरमायाः
मेरी क़ब्र को मेलागाह न बनाओ और मुझ पर दरूद भेजो। तुम जहां भी हो तुम्हारा दरूद (Darood) मुझे पहुंच जाता है।
(अबू दाऊदः2/218, ह़दीस संख्याः2044, अह़मदः2/367, ह़दीस संख्याः8804, और शैख़ अल्बानी ने इसे सह़ीह़ अबू दाऊदः2/383 में सह़ीह़ कहा है।)
- हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम ने फरमायाः
जब कोई भी शख्स मुझ पर सलाम पढ़ता है तो अल्लाह तआला मेरी रूह़ को मेरे बदन में वापस लौटा देता है, ताकि मैं उसे सलाम का जवाब दे सकूं।
(अबू दाऊद ह़दीस संख्याः2041, और शैख़ अल्बानी ने इसे सह़ीह़ अबूदाऊदः1/383 में ह़सन कहा है।)
Darood Sharif PDF Download | दरूद शरीफ इन हिंदी PDF
जो लोग Darood Sharif PDF Download (दरूद शरीफ इन हिंदी PDF) करना चाहते हैं आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और Darood Sharif Full की पीडीएफ फाइल उस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
आप eBook of Darood Sharif (दरूद शरीफ) बारे में अधिक जान सकते हैं click here
‘OR’
Darood Sharif PDF
Darood Sharif पढ़ने का खास दिन
हजरत ओस से रिवायत है की, अल्लाह के पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम ने कहा है:
- “जुमा सभी दिनों से बेहतर दिन है।
- इस दिन सुर फ़ूका जाएगा।
- इस दिन कब्रों से उठने का हुकुम होगा।
- इस दिन आदम का जन्म हुआ था।
- इस दिन आदम आत्मा को बाहर निकाला गया था।
इस दिन दुरूद शरीफ को मुझ पर कसरत से पढ़ कर भेज दो।” इस घटना को हजरत ओस ने बताया। मीलाद उन-नबी के दिन, ईद उल-फ़ित्र, ईद-उल-अज़हा, शनिवार के दिन और सोमवार (पीर) के दिन।
दरूद शरीफ (Darood Sharif) में क्या पढ़ते हैं?
अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन व अला आलि मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नक हमीदुम मजीद, अल्लाहुम्म बारिक अला मुहम्मदिन व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारक्ता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नक हमीदुम मजीद।
दरूद शरीफ ( Darood Sharif ) कितने होते हैं?
छः लाख दुरूद शरीफ़ ( Darood Sharif ) का सवाब बुजुर्गो ने फ़रमाया की जो शख्स हर शबे जुम्मा ( जुमेरात और जुम्मा की दरमियानी रात ) इस दुरूद शरीफ़ ( Darood Sharif ) को पाबंदी से कम से कम एक बार पढ़ेगा !
सबसे छोटा दरूद शरीफ ( Darood Sharif ) कौन सा है?
सलल्ल लाहू अलन नबीय्यिल उममिय्यी।
क्या दुरूद ( Darood ) और सलावत एक ही चीज है?
सलावत (अरबी: صَلَوَات, सलावत एसजी सलात; जिसे मुहम्मद पर दैवीय आशीर्वाद, दुरूद शरीफ या दुरूद-ए-इब्राहिम ( Darood -e-Ibrahimi) भी कहा जाता है) एक इस्लामी मानार्थ अरबी वाक्यांश है जिसमें मुहम्मद के लिए वंदन शामिल है।
दरूद ( Darood ) किसने लिखा था?
इस ऐतिहासिक भूमि ने एक ऐसे इस्लामी दिग्गज को जन्म दिया है, जो शेख अबू बक्र सलीम आरए -दारूद तुज के लेखक हैं। उनके समकालीनों सहित इस्लाम के लगभग सभी महान विद्वानों ने उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में उच्च राय रखी और इस्लाम के क्षेत्र में उनके विद्वतापूर्ण योगदान का समर्थन किया।
दरूदे इब्राहिम ( Darood -e-Ibrahimi) कौन सी दुआ है?
दरूदे इब्राहिम ( Darood -e-Ibrahimi) सबसे ज़्यादा पढ़ने वाली दरूद है। हम इसे नमाज़ में अत्ताहियात दुआ के बाद भी पढ़ते हैं। इस खूबसूरत दुरूद इब्राहिम से हम प्यारे नबी पैगंबर मुहम्मद (P.B.U.H) और उनके परिवार पर अमन और बरकत भेजने के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं।
नबी पर दरूद ( Darood ) कैसे भेजें?
जहाँ तक आपका नमाज़ के बाहर हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर : (اللَّهُمَّ صَلِّ عَلَى مُحَمَّدٍ وَعَلَى آلِ مُحَمَّدٍ) के शब्दों द्वारा दुरूद भेजने का संबंध है; तो यदि आपके साथी के कहने का मतलब यह है कि आपके दरूद ( Darood ) भेजने का यह शब्द सुन्नत में वर्णित पूर्ण दुरूद की तुलना में अधूरा है तो उसका यह कहना सही है।
दुरूद ( Darood ) कौन सी भाषा है?
उर्दू درود (durūd) से उधार लिया गया।
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों अभी आप ने दरूद शरीफ ( Darood Sharif ) क्या है , दरूद शरीफ ( Darood Sharif ) के फ़ज़ीलत (Darood Sharif ki Fazilat) और दरूद शरीफ ( Darood Sharif ) का तर्जुमा| इसके बारे में विस्तार से जाना है|
दोस्तों दरूद शरीफ ( Darood Sharif ) के पढ़ने के कई सारे फायदे हैं इतने कि आप सोच भी नहीं सकते हैं और ऐसे ही Surah Rahman (सूरह रहमान) पढ़ने के भी कई सारे फायदे हैं और अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो क्लिक करें|
आप इस सुरह को पढ़कर दुनिया और आखिरत में फायदा उठाएं|आपको हमारा ये आर्टिकल Darood Sharif in Hindi कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
अगर आपको इस आर्टिकल दरूद शरीफ ( Darood Sharif ) इन हिंदी से जुड़े कोई भी सवाल है तो जरूर पूछें और इसी तरह जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।
इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदार के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इस जानकारी से मुतालिल हो सके ।
1 thought on “Darood Sharif | Darood Sharif Hindi | Free Darood Sharif PDF”